Saharsa : सहरसा से खबर है जहां बीते रविवार को पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र और पुलिस अधीक्षक, सहरसा के द्वारा पुलिस केंद्र, सहरसा में ऑपरेशन मुस्कान फेज 5 के तहत कुल 51 मोबाईल फोन अनुमानित कीमत लगभग 7, 64, 345 रुपया को बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया गया। डीआइजी मनोज कुमार मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, जब पुलिस के काम से लोगों को संतुष्टि और उनके चेहरे पर मुस्कान मिलती है तो ये पूरे पुलिस महकमे के लिए किसी ऊर्जा से कम नहीं होता। फिलहाल, अभी तक सहरसा पुलिस लोगों ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत तकरीबन 250 मोबाईल वास्तविक धारकों को वापस कर चुकी है। हम आशा और उम्मीद करतें है कि इसी तरह सहरसा पुलिस लोगों के चेहरे की मुस्कान वापस करती रहें। वहीं वास्तविक धारकों को मोबाईल मिलते ही चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आने लगा सभी ने इस पहल के लिए सहरसा पुलिस को थैंक यू कहा।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :