बिहार के सहरसा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि यह परिवार सिविल कोर्ट के एक जज का था. घटना में जज के पिता, चाचा और चचेरे भाई की मौत हो गई है. घटना में तीन लोग जख्मी हो गए, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. जज साहब भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
कब और कैसे हुई घटना ?
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास सोमवार की सुबह लगभग 3 बजे यह भीषण सड़क हादसा हुआ. बांका सिविल कोर्ट के न्यायाधीश प्रफुल कुमार सिंह अपने परिवार के साथ मधेपुरा जिले के शहजादपुर स्थित अपने साले के फलदान कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने चार चक्का वाहन से लौट रहे थे. सभी सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया. भटौनी गांव के समीप पुल में कार ने टक्कर मार दी और नीचे बीस फीट गड्ढे में गिर गई. हादसे में जज प्रफुल कुमार सिंह के परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. जज के पिता, उनके चाचा और चचेरे भाई की मौत हो गई. घायल जज का इलाज चल रहा है.