Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सहरसा में गालीबाज दरोगा का ऑडियो वायरल, SP ने की कार्रवाई..

Saharsa SP suspended the abusive inspector

Desk - गालीबाज  दरोगा रोशन कुमार के खिलाफ सहरसा के एसपी ने कार्रवाई की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी हिमांशु ने यह कार्रवाई की है.

 मिली जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के बनगांव थाना के दरोगा रोशन कुमार 2 का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें हुए  जाति सूचक एवं गाली गलौज के साथ ही घूसखोरी की बात कर रहे थे. ऑडियो के वायरल होने के बाद जिले के एसपी हिमांशु ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिया था. जांच में दरोगा रोशन कुमार को दोषी मानते हुए एसडीपीओ ने कार्रवाई की अनुशंसा की थी. इस संबंध में एसपी हिमांशु कुमार ने कहा कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पाया है कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस पदाधिकारी के द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज देते हुए अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा तथा जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सुनाई दे रहा है।वायरल हुए ऑडियो क्लिप में गाली-गलौज देते हुए अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा तथा जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले पुलिस पदाधिकारी पुअनि रौशन कुमार-02 है, जो वर्तमान समय में बनगांव थाना में पदस्थापित है तथा उक्त वायरल ऑडियो क्लिप को सुनने से यह स्पष्ट होता है कि रौशन कुमार-02 के द्वारा किये जा रहे शब्दों का प्रयोग पुलिस पदाधिकारी के मर्यादा, आचरण एवं अनुशासन की विपरीत है। एसडीपीओ सदर ने जांच के बाद कारवाई करने अनुशंसा की है. इस अनुशंसा के आलोक में अनुशासनिक दृष्टिकोण से पुअनि रौशन कुमार-02, बनगांव थाना, सहरसा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर का कार्यालय होगा तथा उपस्थिति के आधार पर इन्हें सामान्य जीवन-यापन भत्ता देय होगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp