पटना के गर्दनीबाग में पाठ सचिव संघ के द्वारा पुन बहाली की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें राज्य भर के हजारों की संख्या में वार्ड सचिव शामिल हुए। संघ के अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की सरकार के द्वारा विपदा की स्थिति में हम लोगों का उपयोग किया गया और काम निकल जाने के बाद हम लोगों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जो कि गलत है उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 वर्षों से लगातार सरकार की सात निश्चय योजना पर लाखों की संख्या में कार्यरत वार्ड सचिवों के द्वारा योजना को कार्यान्वित करवाया गया। बावजूद सरकार वार्ड सचिवों के साथ गलत कर रही है संघ ने सरकार से अभिलंब बर्खास्त किए गए लगभग 1,15,000 वार्ड सचिवों को पुन बहाल करें। क्योंकि लगातार 5 वर्षों से सेवा देने के बाद उनकी सेवा समाप्ति कर देने से परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है साथ ही कहां है की सरकार की कोई भी योजना वार्ड सचिवों के बगैर पूरी नहीं हो सकती नीतीश कुमार के साथ निश्चय 2 का कार्य चल रहा है ऐसे में वार्ड व्हाट सचिवों को पुन बहाल कर दिया जाए तो उनकी योजना पूरी तरह से सफल हो जाएगी यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ मतदान करने की ही बात कही है।