Desk- काम में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिक्षा विभाग मैं बड़ी कार्रवाई की है. सिर्फ औरंगाबाद जिले में 1610 प्रधानाध्यापक और प्रभारी का वेतन बंद कर दिया गया है. इस संबंध में औरंगाबाद जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेश निकलने के साथ ही पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार वेतन बंद का आदेश ई शिक्षा कोष पोर्टल पर 80% से कम स्टूडेंट की एंट्री की वजह से की गई है.. शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की ओर से यह आदेश संबंधित पत्र जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्गत किया गया है. इस पत्र के अनुसार इस शिक्षा कोष पोर्टल पर 100 पीस द एंट्री करना आवश्यक है पर 1610 स्कूलों द्वारा 80 फ़ीसदी से भी कंट्री की गई है इसलिए इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन बंद करने का आदेश किया जा रहा है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने यह भी आदेश दिया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर संबंधित प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक शत प्रतिशत एंट्री ई शिक्षा कोष पोर्टल पर नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.