Chaibasa- अवैध तरीके से नकली शराब बनाकर लाइसेंसी दुकान से बचने का मामला प्रकाश में आया है, गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
यह मामला झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले का है.यहां नकली शराब बनाने और नकली शराब को सरकारी लाइसेंसी दुकानों में बेचने का एक के बाद एक मामलों का उजागर हो रहा है। इसी क्रम में जिले के चाईबासा शहर में सरकारी दुकानों में अवैध नकली शराब बनाकर बेचने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में शराब दुकान के दो कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाताहातु में 4 मिनी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पता चला है कि यहाँ अवैध तरीके से नकली शराब बनाकर सरकारी शराब की दुकानों पर बेचने का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। इस पूरे कारोबार में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मिलीभगत की खबर भी सामने आ रही है,क्योंकि अवैध शराब के साथ जिन दो आरोपियों को पकड़ा गया है वे दोनों चाईबासा के सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी हैं।
चाईबासा से संतोष वर्मा की रिपोर्ट