Join Us On WhatsApp

जीजा के प्यार में पागल साली ने अपने सगे भाई की हत्या की..

Sali along with jija killed her own brother

Desk- : जीजा के प्यार में पागल साली ने अपने सगे भाई की हत्यारिन बन गई. घटना  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के अकुरांहा खरगी गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार पति से विवाह होने के बाद महिला अपने
मायके में रह रही थी। इस दौरान उसके अपने जीजा के साथ  संबंध प्रगाढ़ होने लगे.इसकी जानकारी मिलने पर महिला के भाई ने विरोध करना शुरू कर दिया। इससे नाराज होकर महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर सगे भाई की  रॉड से मारकर  हत्या कर दी. और शव को ठिकाने लगा दिया.
मृतक रितेश की पत्नी ने इस घटना को लेकर थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस हुए मामले की छानबीन की. एफएसएल की टीम ने भी मौके से नमूने एकत्रित किए.  इसके बाद पुलिस में परिवार के सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ किया जिसके बाद या खुलासा हुआ कि मृतक रितेश की बहन कोमल ने अपने जीजा संजीव के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी, क्योंकि रितेश अपनी बहन और जीजा के प्रेम प्रसंग का विरोध कर रहा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp