Join Us On WhatsApp

सोफे से उठने में Salman Khan को हुई दिक्कत...

Salman Khan had difficulty in getting up from the sofa...

देश की मायानगरी मुंबई में 'बच्चे बोले मोरिया इवेंट'के दौरान सलमान खान से जुड़ी एक परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई है.इस कार्यक्रम में सलमान अपनी बहन अलवीरा खान मल्होत्रा के साथ पहुंचे हुए थे .वही इस  प्रोग्राम में भाईजान ने समां बांध दिया, स्टेज पर डांस किया किया और गाना भी गाया.बता दे की जब सलमान खान कार्यक्रम में पहुंचे थे तब उनका वेलकम मुंबई पुलिस के तरफ से किया गया था.

वही इस कार्यक्रम के दौरान का एक विडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सलमान खान की सेहत खराब लग रही है .जो विडियो वायरल हो रहा है उसमें सलमान खान को उठने में कुछ दिक्कत हो रही है.यह विडियो 28 अगस्त का है जब सलमान खान को उठने की कोशिश कर आरहेतह तब उनसे उठा नहीं गया.

बता दे की सोशल मीडिया पर जबसे यह विडियो सामने आया है तबसे फैंस रिएक्शन देने लगे.यह मौका तब का है जब सोनाली बेंद्रे को सलमान खान ने अपनी तरफ आते देखा तो वो उठने की कोशिश करने लगे लेकिन उन्हें उठने में कुछ प्रोबलम होती है और ये कैमरे में कैद हो जाता है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp