बॉलीवुड जगत के भाईजान यानि सलमान खान के घर के बाहर पिछले कुछ दिनों पहले बदमाशों ने फायरिंग की थी.जिसका तालुक मुंबई से बिहार तक जुड़ा हुआ पाया गया. इस बीच करवाई के दौरान पुलिस टीम ने इस कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार भी किया. वही अब इस केस ने नया रुख अपना लिया है.सूत्रों की माने तो फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों में से एक ने पुलिस कस्टडी में ही खुदकुशी कर ली है. मालूम , हो की बीते 14 अप्रैल को करीब सुबह पांच बजे सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बदमाशों ने फायरिंग की थी .इस पूरे घटना के बाद सलमान खान अपने घर से कई दिनों तक बाहर नहीं निकले थे .
वही मुंबई पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सीटीटीवी के आधार पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तस्वीर के माध्यम से पहचान की थी. बताते चले की जब इस मामले पर करवाई हुई तो बिहार तक इसके तार जुड़े पाए गए. पुलिस ने जब करवाई की थी तब एक अपराधी जिसका नाम अनुज थापन है उसे भी हिरासत में लिया था,जिसे मुंबई पुलिस ने पंजाब सेअरेस्ट किया था. ये वही लड़का था जिसने फायरिंग करने वालों को हथियार उपलब्ध करवाए थे. वही जानकारी हो की अनुज ने क्राइम ब्रांच की कस्टडी रहते हुए किसी चीज से फांसी लगा कर खुद की जान दे दी है.