Daesh NewsDarshAd

अपने बयानों से कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले राहुल गांधी के नजदीकी सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा..

News Image

DESK- अपने बयानों से कांग्रेस की मुसीबत बढ़ाने वाले राहुल गांधी के नजदीकी सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।उनका इस्तीफा देने पार्टी ने  मंजूर भी कर लिया है। इसकी पुष्टि कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि “श्री सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है”।

 बताते चलें कि मीडिया को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा के एक बयान की पीएम मोदी और बीजेपी ने सख्त आलोचना की थी और उसे नस्लीय भेदभाव  की तरह बताया था. इस वजह से कांग्रेस को आलोचना झेलनी पड़ रही थी.

सैम पित्रोदा ने भारत को विविधता वाला देश कहते हुए बयान देते हुई उन्होंने पूर्वी भारतीयों को चाइनीज और दक्षिण भारतीय लोगों को अफ्रीकन जैसे दिखने की बात कही थी। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सैम के नस्लीय टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताई।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image