Daesh NewsDarshAd

नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे रहे हैं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, जाने वजह..

News Image

Desk - लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब अगले कुछ दिनों तक केंद्र की राजनीति करेंगे. इसके लिए वे विधानसभा से इस्तीफा देने का मन बनाया है. वे विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा देकर संसदीय दल के नेता बनेंगे और लोकसभा में पीएम मोदी की सरकार के खिलाफ इंडिया गठबंधन में समन्वय बनाते हुए प्रतिपक्ष की राजनीति करेंगे.

 बताते चलें कि अखिलेश यादव अभी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के साथ ही उत्तर प्रदेश के करहल विधानसभा सीट से विधायक है. वे अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अब वे करहल विधानसभा से इस्तीफा देंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा को नया प्रतिपक्ष नेता मिलेगा.

 बताते चलें कि अखिलेश यादव इस बार खुद लोकसभा का चुनाव लड़े थे और उन्हें जीत मिली है उनकी पार्टी को राज्य में कुल 80 में से 37 सीटे मिली है. उनकी पार्टी ने  भाजपा को भी पीछे छोड़ दिया है यहां भाजपा को महज 33 सीट मिली है .

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image