Daesh NewsDarshAd

पहली ही बारिश में समस्तीपुर शहर जलमग्न..

News Image

Samastipur- मानसून की पहली ही बारिश ने समस्तीपुर नगर निगम की वर्षात पूर्व तैयारी का पोल खोलकर रख दिया है। मुख्यालय का कोई ऐसा सड़क एवं मुहल्ला बचा नहीं जहां जलजमाव हुआ नहीं।

  मानसून की पहली ही बारिश में मुख्यालय की सड़कें एवं मुहल्ला मसलन काशीपुर, बारह पत्थर, गायत्री कंप्लेक्स, विवेक-विहार, आजादनगर, आदर्शनगर, सोनवर्षा, बाजार क्षेत्र आदि घंटों जलमग्न रहा।  इस दौरान राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर नाला का स्लैब टूटे रहने के कारण जलमग्न नाला में गिरकर राहगीरों एवं वाहन चालकों को घायल होने की जानकारी मिली है।

 इस संबंध में भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नाला उड़ाही की नाम पर नगर निगम में करोड़ों रूपये बंदरबांट हो गया लेकिन कायदे से नाला उड़ाही नहीं किया गया। इसकी जांच कर दोषियों पर कारवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद नगर आयुक्त को आवेदन कर टूटे स्लैब बदलने एवं नाले का उड़ाही करने की मांग किये थे लेकिन नगर निगम द्वारा सिर्फ स्लैब लगाने एवं नाले की सफाई के नाम पर खानापूर्ति किया गया। माले नेता ने युद्धस्तर पर टूटे स्लैब को बदलने एवं नाले की उड़ाही शुरू करने की मांग की अन्यथा नगर निगम के खिलाफ आंदोलन चलाने की घोषणा की है।

प्रियांशु कुमार,समस्तीपुर

Darsh-ad

Scan and join

Description of image