Seikhpura - लोकसभा चुनाव की तरह ही बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा रामविलास पार्टी की स्ट्राइक रेट शो फीसदी रहेगी.. यह दावा लोजपा रामविलास पार्टी के समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने किया है.
अपने पति सायन कुणाल के साथ शेखपुरा आईं सांभवी चौधरी का स्थानीय है नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.मीडिया कर्मियों से बात करते हुए शांभवी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के प्रदर्शन के सवाल पर शांभवी चौधरी ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने सभी 5 सीटें जीती है. उसी तरह से विधानसभा चुनाव में भी उनका स्ट्राइक रेट 100 फ़ीसदी ही होगा। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर सांभवी ने कहा कि यह योजना आयोग के समय होता था,मगर अब नीति आयोग हो गया है। उन्होंने कहा बिहार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और अगले दिनों में कई बदलाव देखने को मिलेंगें। बिहार के विकास को तेज गति देने के लिए परोक्ष रूप से विशेष पैकेज की बात करते हुए कहा केंद्रीय बजट से बिहार के लिए कुछ आशाएं हैं। स्वयं को युवाओं और महिलाओं का प्रतिनिधि बताते हुए कहा लोक सभा में हम बिहार के विकास और इस तरह के मुद्दों को उठाते रहेंगे। वीआईपी नेता मुकेश सहनी के पिता की नृशंस हत्या की निंदा करते हुए कहा सरकार त्वरित कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट