स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा में पूरे देश में बिहार राज्य ने जनभागीदारी तथा कचरा इकाईयों की सफाई में प्रथम स्थान हासिल किया है । मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार ने इस पखवाड़ा के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों को अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभाग के कर्मी एवं जनप्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया । स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक किया गया था । जिसमें साफ-सफाई, श्रमदान, जनभागीदारी, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कचरा के ढेरों को चिह्नित कर सफाई करना, ‘एक पेड़ मां के नाम’ से पौधारोपण अभियान, ‘कचरा से कला’, स्कूलों में स्वच्छता की विशेष कक्षाएं, जीविका स्वच्छता संवाद सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये थे । मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार ने राज्य स्तरीय सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में बिहार राज्य में कई उल्लेखनीय कार्य हुए। खास बात रही कि लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया । उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, भारत सरकार के वेबसाइट पर दर्ज रिपोर्ट अनुसार इस पखवाड़ा में 3 लाख 74 हजार से अधिक जनभागीदारी के कार्यक्रम आयोजित हुए । प्रखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर एक लाख 36 हजार से अधिक स्वच्छताकर्मी एवं उनके परिवारों सदस्यों का हेल्थ चेकअप किया गया । साथ ही, उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं यथा आवास, शौचालय, बिजली, बीमा, आयुष्मान कार्ड इत्यादि का लाभ दिलाने की पहल की गयी है, यह काफी सराहनीय कार्य हुआ है । मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार द्वारा उप विकास आयुक्त पटना, समीर सौरभ, पश्चिम चंपारण के उपविकास आयुक्त सुमित कुमार, मुंगेर के अजीत कुमार सिंह, कैमूर के ज्ञान प्रकाश, जमुई के सुमित कुमार, सासाराम के विजय कुमार पांडेय, शेखपुरा के संजय कुमार एवं वैशाली के उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा शेष जिलों का सम्मान निदेशक डीआरडीए द्वारा प्राप्त किया गया ।