Daesh NewsDarshAd

'एक करोड़ नौकरी देंगे तो कितनी जमीन लेंगे', तेजस्वी के घोषणा पत्र पर BJP का तंज

News Image

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें 24 जनवचन शामिल हैं. तेजस्वी ने इसे परिवर्तन पत्र नाम दिया. 500 में एलपीजी सिलिंडर, गरीब लड़कियों को एक साल में एक लाख की मदद के साथ एक करोड़ युवाओं को नौकरी का वादा भी किया. अब इसपर BJP ने तंज कसा है. बिहार BJP अध्यक्ष सह बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने लालू यादव के परिवार पर हमला बोलते हुए उसे भ्रस्टाचार में डूबा हुआ बताया और कहा कि एक करोड़ देंगे, तो फिर कितनों की जमीन लेंगे. 

तेजस्वी के घोषणापत्र पर BJP का तंज    

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू के परिवार ने ये नहीं बताया कि एक करोड़ लोगों को नौकरी देने के बदले जमीन कितना लेंगे, जमीन लेने की तैयारी है, लालू का परिवार सिर्फ भ्रस्टाचार कर सकती है. एक करोड़ युवाओं को सपना दिखाकर उनकी जमीनों को कैसे लिखवाना है, इसका रोडमैप बनाया गया है. तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉनफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए RJD का घोषणा पत्र जारी किया. तेजस्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर देश में इंडिया अलायन्स की सरकार बनी तो रक्षाबंधन पर हम अपनी गरीब बहनों को 1 लाख रूपए की मदद करेंगे. गैस सिलिंडर 500 रूपए की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा. हम 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. 10 फसलों के लिए MSP पूरे भारत में लागू किया जाएगा. अग्निवीर योजना को वापस लेने का भी वादा किया गया. साथ ही बिहार के 5 जिलों में नए एयरपोर्ट भी बनेंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image