Join Us On WhatsApp

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बीजेपी कार्यालय में मीडिया वालो के लिए लगाया NO-ENTRY !

Samrat Chaudhary Angry

देश भर में लोकसभा चुनाव का विगुल बज चुका है ऐसे में आदर्श आचार संघिता लागू कर दिया गया है.किसी भी मंत्री को मीडिया से रुबरु होने की अनुमति नहीं होती है .ऐसे में आज बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मीडिया वालो पर गुस्सा हो गए. दरअसल आज जब मीडिया वालो ने सम्राट चौधरी से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर सवाल पुचा पुछा तो उन्होंने गुस्से में कहा की बीजेपी कार्यालय में कल से किसी भी मीडिया वाले को आने की अनुमति नहीं होगी.


बता दे की आज सुबह ही लालू यादव अपनी दोनों बेटी मिसा भारती , रोहिणी आचार्य और पत्नी राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे .वही इस मामले पर जब सम्राट चौधरी से सवाल किया गया तो उसी समय उन्होंने मीडिया पर गुस्से में कहा की रोज-रोज यहां मत आइए , कल से मीडिया वालो के लिए बीजेपी कार्यालय में एंट्री बंद करवा दी जाएगी .

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp