Daesh NewsDarshAd

'सम्राट चौधरी हैं इललीगल, उनकी कोई वैल्यू नहीं', CM नीतीश ने दिया बड़ा बयान

News Image

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने देश की आजादी को लेकर बड़ा बयान दिया था. सम्राट चौधरी का साफ तौर पर कहना था कि, देश को असल मायने में आजादी 1947 में नहीं बल्कि जेपी आन्दोलन के बाद यानी कि 1977 के बाद ही मिली. सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद सियासत में उबाल देखा जा रहा है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले में सवाल किया गया. जिसके बाद उन्होंने सम्राट चौधरी पर जबरदस्त कटाक्ष किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, हम तो उन लोगों की बात पर ध्यान ही नहीं देते हैं. 

आगे सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि, जिसको देश की आजादी के बारे में मालूम नहीं है, वह कितना इललीगल है. इसलिए उन सब को छोड़ दीजिये. उन सब का कोई वैल्यू नहीं है. बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य लोग पूर्व मंत्री उपेंद्रनाथ वर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय समारोह में पहुंचे थे, जिसके बाद जब वे मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए, तब उन्होंने सम्राट चौधरी को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी. सवाल सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले तो हैरानी जाहिर की, उसके बाद जबरदस्त कटाक्ष किया. 

बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार ने 'इंडिया' गठबंधन के संयोजक को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, नहीं हमको कुछ नहीं बनना. हम तो बराबर यह बात कह रहे हैं. दूसरे लोगों को बनाया जाएगा. हमारी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. हम सबको एकजुट करना चाहते हैं. सब कोई मिलकर करेंगे. व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए. हम तो सबके हित में चाहते हैं. बता दें कि, इससे पहले भी कुछ ऐसा ही बयान सीएम नीतीश कुमार दे चुके हैं. हालांकि, यह तो अगली बैठक में ही देखा जायेगा कि आखिर 'इंडिया' गठबंधन का संयोजक किसे बनाया जाता है.    

Darsh-ad

Scan and join

Description of image