उपमुख्यमंत्री सम्राट पहुंचे पटना कहा नीट मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कारवाई होगी उन्होंने कहा की अब मामला सी बीआई को सौप दिया गया है जो भी गलत किए है बचेंगे नहीं जब उनसे सवाल किया गया की तेजस्वी यादव आरोपी के फोटो को सत्तापक्ष के लोगो के साथ ट्वीट कर रहे है तो उन्होंने कहा की उनका दिमाग खराब हो गया है उन्हे याद नहीं है जब लालू जी का राज था तो मुख्यमंत्री आवास से गुंडागर्दी होती थी और रंगदारी वसूली जाती थी और लालू जी पंचायती करते था ऐसे लोग आज कुछ से कुछ बोल रहे है लालू जी तो गुंडा राज के प्रतीक है बिहार में