Join Us On WhatsApp

सम्राट चौधरी का मुरेठा उतारने पर राजद प्रबक्ता का हमला

Samrat chaudhri ka muretha utarne pr rjd prvkta ka hamla

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज सरयू नदी में डुबकी लगाई और अपने प्रतिज्ञा को तोड़ा जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार  को गद्दी से हटाने की बातें की थी। सम्राट चौधरी के सर्दियों में डुबकी लगाने को लेकर राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह ने निशाना साधा है शक्ति सिंह ने कहा कि उनके वचन का क्या हुआ जो उन्होंने वचन लिया था नीतीश कुमार को गद्दी से हटाने का किस मुंह से वह सरयू नदी में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं जनता उनसे जवाब चाहती है।शक्ति सिंह ने कहा की जो पुरुष अपने वचन को नहीं निभा पाया हो वो पुरुष नहीं कहा जा सकता है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp