Join Us On WhatsApp

सम्राट चौधरी को रोजगार हमने दिया ,तेजस्वी

Samrat chaudhri ko rojgar hamne Diya , tejsvhi

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि 4 जून के बाद पूरा लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा 


उन्होंने कहा कि उनको तो रोजगार हमने दिया था  हमने मंत्री बनाया 


हम लोग पॉजिटिव लोग हैं हम लोग सरकार में भी आते हैं तो रोजगार देते हैं अगर हमें यह लोग गाली नहीं देंगे तो बीजेपी में इनकी पूछ नहीं होगी 


बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर जिसमे उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो मैं बाहर से समर्थन करूंगी 


तेजस्वी यादव ने कहा कि बहुत अच्छी बात है पॉजिटिव बात है इसमें गलत क्या है ।


चिराग पासवान पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल तक जमुई से लोकसभा सदस्य रहे लेकिन आज तक उन्होंने कभी कार्यालय नहीं बनाया 


उनसे पूछिए क्या 100 दिन भी वह जमुई में थे.. 


उन्होंने कहा कि शुरू से ही वह भाजपा के साथ रहे हैं भाजपा आरएसएस का रंग उन पर चढ़ गया है 


रामविलास जी जब थे तो निश्चित तौर पर किस तरीके से पूरा पासवान समाज एक प्रबुद्ध समाज में आता है 


और वह सामाजिक न्याय को देखते हैं हमें सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है


प्रधानमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार दौरे पर और रात्रि विश्राम पर तेजस्वी यादव ने कहा 


कि आ रहे हैं रह रहे हैं अच्छी बात है 


लेकिन इनको चुनाव से पहले आना चाहिए 


बिहार में इन लोगों को बहुत दे दिया अब लेने की बारी है यह लोग बिल्कुल समझ चुके हैं कि क्या हो रहा है 


इनको समर्थन नहीं मिल रहा है यह घबराए हुए हैं इन लोगों को जो बिहार से उम्मीद था वह उम्मीद हो नहीं रहा वह लोग चुनाव हार रहे हैं


आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि अदालत अपना काम करेगी

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp