Patna- कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने पर आज पूरे देश भर में शहीद जवानों की वीरता को याद किया जा रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं और उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.
वहीं बिहार की राजधानी पटना में कारगिल चौक पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
Dy. Cm सम्राट चौधरी ने भी वीर सपूतों को याद किया उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा. "कारगिल विजय दिवस हमारे देश के वीर सैनिकों की असाधारण वीरता का प्रतीक है. इस अवसर पर हम उन वीरों का स्मरण करते हैं जिन्होंने भारत माता की रक्षा में सर्वस्व न्योछावर कर दिया.
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते लिए लिखा कि "कारगिल विजय दिवस पर अपने अतुलनीय साहस, पराक्रम, शौर्य और बलिदान से दुश्मनों को पराजित करने वाले भारत मा के वीर सपूतों को कोटिशः नमन, सलाम और प्रणाम."
"हमारे वीर शहीदों एवं सैनिकों के साहस और वीरता के कारण आज हम सब सुरक्षित हैं. हमें भारतीय सेना पर गर्व है. समस्त देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद, जय भारत."