Daesh NewsDarshAd

Samrat Choudhary ने अपनी पगड़ी पर कर दिया बड़ा खुलासा ?

News Image

बिहार में अब एनडीए की सरकार है और बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंहा हैं. कुछ समय पहले सम्राट चौधरी ने एक बयान दिया था जिसके उन्होंने कहा था कि जब तक सीएम नीतीश कुमार को गद्दी से नहीं उतारेंगे तब तक अपनी पगड़ी नहीं खोलेंगे ऐसे में जब से बिहार की सियासत तेज हुई और क़यास लगाए जाने लगे कि एक बार फिर से क्या एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी, तभी से मीडियाकर्मी सवाल कर रहे थे कि सम्राट चौधरी पगड़ी कब उतारेंगे. इस पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर जवाब दिया. सम्राट ने कहा कि BJP मेरे लिए दूसरी मां समान है. मैं भावुक होकर इस बात को रख रहा हूँ. मेरी जन्म देने वाली मां जब छोड़कर जा रही थी तब मैंने मुरेठा बांधा था. मैं अपने वादा का पक्का इंसान हूं.और अपने मुरेठा के सम्मान में अगर मुझे अयोध्या जाकर सर मुंडवाना परे तो मैं मुड़वाऊंगा. जब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा यह कहा गया कि बीजेपी नीतीश जी को समर्थन दे रही है तो हमने साफ कह दिया कि अयोध्या जाकर राम के चरणों में मुरेठा रख दूंगा और सर मुड़वाऊंगा मेरे साथ संजय मयूख विजय सिन्हा ने भी यही बातें कही.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image