Join Us On WhatsApp

सम्राट चौधरी ने किया नीतीश पर हमला, कहा- “CM भूल गए कि लालू ने किस तरह उन्हें गुंडों से पिटवाया था”

samrat choudhary on nitish kumar news

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए लालू-नीतीश पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार तय कर लिया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जनता इन्हें उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने आगे कहा कि लवकुश समाज ने नीतीश कुमार को प्रतिष्ठा देकर मुख्यमंत्री बनाया लेकिन आज नीतीश उनके भी नहीं हुए है और लालू से मिल गए. लेकिन नीतीश यह बात भूल गए है कि सालों पहले गरौल में लालू यादव ने अपने गुंडों से उन्हें पिटवाया था.

लालू-नीतीश बिहार में जातीय उन्माद फैला रहे

सम्राट चौधरी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार को जिसने गद्दी तक पहुंचाया नीतीश उसके भी न हुए. सिर्फ लालू प्रसाद और उनके बेटे के हुए हैं. लालू प्रसाद के बेटे को उत्तराधिकारी माना. नीतीश लालू प्रसाद के बेटे को उत्तराधिकारी मानते रहिए जनता इसका हिसाब लेगी. लालू और नीतीश जातीय उन्माद फैला रहे हैं बैकवर्ड, फॉरवर्ड कर रहे हैं. पर अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी, नीतीश कुमार कही दिखने वाले नहीं है. वहीं लालू यादव को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव राजनीति के कैंसर हैं उनको उखाड़कर बीजेपी फेंक देगी.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp