मकर संक्रांति के मौके पर पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दही चूड़ा भोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं इस कार्यक्रम में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, नीरज बबलू, सुशील कुमार मोदी, संजीव चौरसिया, राम कृपाल यादव जैसे बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 40 में 40 सीट लेकर आएगी.तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंच से कहा था कि हमनें इतनी नौकरियां देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, इसको लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों पर ही बाकी लोग चलते हैं. वही लालू यादव के दही चुरा भोज में आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार शामिल हुए लेकिन नीतीश कुमार नाखुश दिखे, इसको लेकर जब बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ये आप लोगो को कैसे पता चला,जब सम्राट चौधरी से कहा गया की तस्वीर सामने आई है तो उनका कहना था कि हो सकता है. आगे सम्राट चौधरी ने कहा बीजेपी का मानना है 2024 में 40 सीटे बिहार में जितनी है और INDIA गठबंधन का खाता नहीं खुलेगा.