Join Us On WhatsApp

सम्राट ने आईजीआईएमएस का किया औचक निरीक्षक

Samrat ne igims ka Kiya auchk nirikshn



बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री सम्राट चौधरी ने पटना के IGIMS का किया औचक निरीक्षण


वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बात की शिकायत हमें मिल रही थी स्वास्थ्य सेवा में इमरजेंसी के दिक्कत हो रही है 

इमरजेंसी में सिर्फ 95 बेड है. 


इमरजेंसी का बेड बढ़ेगा और कई हॉस्पिटल निर्माण अधीन है जल्द वो भी तैयार हो जाएगा और गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी, 


सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से यहां पूरी तौर पर गरीबों को मुफ्त इलाज और पूरी सुविधा देंगे


.मेरा मानना है कि जो लोग इमरजेंसी में आए उन्हें तुरंत सुविधा मिले. इसी मार्च के महीने में हम लोग यह व्यवस्था कर देंगे कि जो इमरजेंसी में आ रहे हैं उन्हें तुरंत सभी सुविधा मिले और दवा मिले.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp