कारगिल दिवस के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के द्वारा गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 1999 में हुए कारगिल युद्ध में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया ।यह सम्मान बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा दिया गया। इसके बाद हजारों की संख्या में बीजेपी के नेता व कार्यकर्ताओं ने मसाल जुलूस निकालकर पटना के गांधी मैदान के निकट बने कारगिल चौक पर शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बीजेपी के नेताओं ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमार देश की रक्षा करने वाले सेना के जवान अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटते हैं और अपनी प्राणों की आहुति देकर भी अपने राष्ट्र की रक्षा करते हैं। ऐसे वीर सपूतों को नमन करते हुए उन्होंने कहा है की 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारत के सहीद जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर अपने राष्ट्र का ध्वज फहराया था, जिसे कभी भुला नहीं जा सकता। हालांकि इस युद्ध में बिहार के 18 वीर सपूतों को भी शहीद होना पड़ा। जिसके याद में पटना के गांधी मैदान के निकट कारगिल चौक बनाया गया है । भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य के सभी जिलों में ऐसे वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई है एवं उनके परिजनों को सम्मानित करते हुए भविष्य में उनके हर सुख और दुख में साथ देने का संकल्प भी लिया है।