Daesh NewsDarshAd

गणेश उत्सव को लेकर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बनाई अद्भुत कलाकृति,हो रही है तारीफ..

News Image

Motihari -सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने गणेश चतुर्दर्शी पर आकृति उकेर बेहतरीन दांत के लिए बेहतरीन मुस्कान का संदेश दिया है.

देश में गणेश चतुर्थी की धूम है और पूजा पंडालों में गजानन विराजमान हैं। इसे देखते हुए देश के त्योहारों और महत्वपूर्ण दिवसों के अवसर पर मोतिहारी के अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ऐसी ही तस्वीरें उकेरते हैं। इस बार रविवार को पूर्व संध्या पर देश के चर्चित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी बेमिसाल कलाकृति से एक टन बालू पर भगवान गणेश की बेहतरीन तस्वीर उकेर आम और खास आवाम को आकर्षित किया हैं। उनकी यह कलाकृति चर्चा का विषय बना हुआ हैं। 

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि इंडियन डेंटिस्ट संगठन के तत्वाधान में आईडीए ग्रेटर गया द्वारा तीसरे मीटिंग कार्यक्रम के अवसर पर बोधगया के द इंप्रेरियर होटल के मुख्य द्वार के बगल में मूसा की सवारी करते भगवान गणेश की कलाकृति बनाकर देश दुनियां बेहतर दांत के लिए बेहतर मुस्कान का संदेश दिया हूं। 

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image