Daesh NewsDarshAd

बांका में बालू माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, फिर..

News Image

Banka - बालू माफिया ने एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला किया है घटना बांका जिले की है, इस हमले में एक पुलिस जवान घायल हो गया है वहीं पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. इस हमले के बाद पुलिस ने सख़्ती शुरु कर दी है.

बांका जिला के टाउन थाना क्षेत्र के भदरार कुरमा स्थित बालू घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस व खनन विभाग पर बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया। इस हमले में एक पुलिस जवान घायल हो गए तथा पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से चार अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया जबकि एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

 मिली जानकारी के अनुसार खनन इंस्पेक्टर, बांका थाना प्रभारी, पुलिस लाइन से पुलिस बल लेकर भदरार कुरमा बालू घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची। बालू माफियाओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि सिपाही इस दौरान बिजली पोल से टकराकर घायल हो गया। जख्मी को सदर अस्पताल लाया। डॉक्टर ने इलाज के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया। इधर, बालू माफियाओं ने पथराव कर पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस दौरान पुलिस ने मौके से चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया तथा एक आरोपी भदरार निवासी राकेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

 इस संबंध में एसपी डा. सत्यप्रकाश ने बताया की घटना के बाद टाउन थाना में 7 नामजद सहित अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा चार अवैध बालू लदा ट्रैक्टर भी जब्त किया है। पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है.

 बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image