Join Us On WhatsApp

प्राथमिक शिक्षक संघ ने की आय व्यय पर बैठक आयोजित

Sangh on shikshak
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा की अध्यक्षता में आज संघ के आय-व्यय समिति की बैठक आयोजित की गई। संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा समिति के समक्ष सदस्यता अभियान के माध्यम से संघ को हुए आमदनी एवं न्यायालयी कार्य तथा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य चुनाव में हुए खर्च का ब्योरा आय-व्यय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। व्योरा पर सभी उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारी ने सघन विचार किया एवं विचारों प्रांत संघ के अंकेक्षक राम भूषण उपाध्याय एवं संघ के मुख्य कार्यालय सहायक को दिए गए प्रतिवेदन की समुचित जांचों प्रांत अगली बैठक में उसे प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सर्व सम्मति  से बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के अवकाश एवं स्थानांतरण हेतु जो समिति गठित की गई है उसके समक्ष बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अपने प्रतिवेदन के माध्यम से शिक्षकों की ओर से सुझाव रखने पर निर्णय लिया गया। जिससे शिक्षकों के हक की रक्षा की जा सके।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp