बिहार में पिछले दिनों हुई तमाम राजनीतिक गतिविधियों के बीच अब जेडीयू ने अपनी तरफ से राज्यसभा भेजे जाने वाले नेता का नाम उजागर कर दिया है. जेडीयू ने अपने राष्ट्रीय महासचिव व राज्य मंत्रिमंडल के पूर्व सदस्य संजय कुमार झा को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने झा के नाम की घोषणा की. वहीं, आज यानि कि बुधवार 14 जनवरी को अब झा अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, संजय झा के नाम का ऐलान होने पर उन्होंने खुद सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया है.
संजय झा ने प्रकट किया आभार
दरअसल, इसे लेकर संजय झा ने अपने एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, यह मेरे लिए विशेष दिवस है और मेरे लिए ये बड़े ही सम्मान का विषय है कि मेरे नाम का चयन राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में हुआ है. एक्स पर झा ने लिखा, 'मैं नीतीश कुमार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं… अपनी पार्टी व पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं… इस खुशी के क्षण के साथ-साथ मेरे लिए यह एक बड़ी जवाबदेही भी है कि अपने लोगों की आवाज को मैं उच्च सदन में सही तरीके से रख सकूं…'
बीजेपी से ये दोनों जायेंगे राज्यसभा
बता दें कि, संजय झा सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. वे तीन दशक के बाद मिथिलांचल से राज्यसभा जाने वाले ब्राह्मण समुदाय के नेता होंगे. वह मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित अररिया गांव के रहने वाले हैं. जेडीयू ने वशिष्ठ नारायण सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हो रही सीट पर संजय झा का नाम घोषित किया है. संजय झा बुधवार को अपना नामांकन करेंगे. उनके साथ बीजेपी से पूर्व मंत्री भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. विधानसभा के सचिव के सामने एनडीए के तीनों उम्मीदवार अपना नामांकन पेश करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा बीजेपी और जेडीयू के अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
महागठबंधन भी उतारेगी उम्मीदवार
उधर, बीजेपी उम्मीदवार भीम सिंह चंद्रवंशी समुदाय से आते हैं. इससे पहले वे आरजेडी और जेडीयू में रह चुके हैं. वहीं, धर्मशीला गुप्ता वैश्व समुदाय से आती हैं और दरभंगा की रहनेवाली हैं. वह प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. दूसरी ओर, राज्यसभा की तीन अन्य सीटों पर महागठबंधन अपने उम्मीदवार उतारेगी, इसमें से आरजेडी की दो सीट पक्की है. एक अन्य सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा जाएगा. आरजेडी ने पहली सीट के लिए मौजूदा सांसद मनोज झा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. हालांकि, दूसरी सीट पर अभी उम्मीदवार तय नहीं हुआ है. वहीं, कांग्रेस से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का नाम तय माना जा रहा है.