Join Us On WhatsApp

परीक्षा माफिया-सॉल्वर गिरोह का नेटवर्क होगा ध्वस्त : संजीब चौरसिया

Sanjiv on solver gang

भाजपा विधायक व उत्तरप्रदेश के सह प्रभारी डॉ. संजीव चौरसिया ने कहा है कि नीट मामले की सीबीआई जांच से परीक्षा माफिया और सॉल्वर गिरोह का देशव्यापी नेटवर्क ध्वस्त होगा। पर्चा लीक करने वाले असली गुनहगार जल्द ही सलाखों के पीछे दिखेंगे। केंद्र और बिहार सरकार न किसी निर्दोष को फ़ंसाएगी और न ही किसी दोषी को बचाएगी। उन्होंने कहा कि लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में वे ऐसी हरकत करने की जुर्रत न कर सकें। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आगे होने वाली परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने और पारदर्शिता लाने की कवायद में गंभीरता से जुट गया है। लोक परीक्षा कानून को 21 जून से ही लागू करना केंद्र की इसी कवायद की एक कड़ी है। इस कानून में 10 साल की सजा और एक करोड़ रुपए तक जुर्माना का प्रावधान है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp