जेडीयू राज्यसभा सांसद संजय झा का बयान
छठे चरण के मतदान को लेकर दिया बयान
छठे चरण का चुनाव हो रहा है जो हम उम्मीद करते हैं मैक्सिमम संख्या में लोग निकलकर वोट दे।
सबसे बड़ा लोकतंत्र का पर्व है, सब कोई निकल कर वोट करें
सब जगह से बयान आ रहा है अब कंफ्यूजन कहीं रहा नहीं
जनता ने सब हिसाब कर दिया है उसको अब यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है ।
जब 4 तारीख को रिजल्ट आ जाएगा एनडीए की सरकार दिल्ली में बनेगी और बहुत बड़े मेजोरिटी से बनेगी ।
विपक्ष मुश्किल में पड़ा हुआ है निकाल पाएंगे कि नहीं निकाल पाएंगे
वो सिर्फ प्रवचन देते हैं यूपी बिहार में क्या स्थिति है यह लोगों को पता चल गया है ।
शशि थरूर के बयान पर कहा कि
यह लोग कभी ग्राउंड पर निकल कर घूमे हैं ?
लोगों का मूड क्या है यह दिल्ली में ही बैठ करके मीडिया से बात करते है।
उन लोगों को पता ही नहीं है कि कांग्रेस का जो हाल हुआ है कि स्थिति में गई सबसे बड़े-बड़े यही लोग हैं
पीएम के दौरे पर संजय झा ने कहां
पीएम का तो बिहार में हर एक सीट से सम्मान था ।
वह धन्यवाद भी कहते हैं जितना मैक्सिमम हो सकता था।
कांग्रेस पर संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं उनका यात्रा बिहार का देख लीजिए वह कितना यात्रा बिहार में किए।