राज्यसभा सांसद संजय झा का बयान
दूसरे चरण के मतदान पर सांसद संजय झा ने कहा कि जो रिपोर्ट आ रहा है और जिनसे भी लोग बात कर रहे हैं विकास के नाम पर डेवलपमेंट के नाम पर डबल इंजन के सरकार के नाम पर वोट कर रहे हैं लोगो से बहुत अच्छा रिपोर्ट आ रहा है
प्रधानमंत्री के आगमन पर तेजस्वी यादव ने पूछे हैं सवाल इसको लेकर के संजय झा ने कहा तेजस्वी यादव का काम है हमला करना उनको अपनी बात बतानी चाहिए
रोजगार पर बोलते हैं मैं आज क्लियर कर दू की शिक्षा में जो बहाली हुई थी टीचर की जो शिक्षा मंत्री थे ऑफिस नहीं जाते थे दो महीना ऑफिस नहीं गए इसलिए बहाली हो पाए कोई रोल उनका नहीं है
फाइल पे सिग्नेचर उनका नहीं है शिक्षा मंत्री का क्योंकि ऑफिस नहीं जाते थे वह तो बहाली के खिलाफ थे
मुख्यमंत्री का सिग्नेचर था उस फाइल पर शिक्षा मंत्री का सिग्नेचर नहीं था जो बहाली हुई थी
जहां तक बिहार की बात है बिल्कुल केंद्र सरकार और बिहार सरकार एक फेज पर है
आने वाले समय में जब एनडीए की सरकार बनेगी आने वाले 5 साल में मेजर डेवलपमेंट देखने को मिलेगी
दूसरे चरण का मतदान जो हो रहा है काफी अच्छा है काफी संख्या में लोग निकल रहे हैं और वोट कर रहे हैं
खासतौर पर जो रिपोर्ट आ रहा है उसमें महिलाएं काफी संख्या में घर से निकल रहे हैं और मतदान कर रहे हैं लोग समझ रहे हैं कि क्या होने वाला है यह चुनाव एकतरफा होने वाला है
प्रधानमंत्री जी मुंगेर आ रहे हैं और इसी कार्यक्रम में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार भी जा रहे हैं
पूर्णिया में हम लोग रिकॉर्ड मत से हम लोग जीत रहे हैं।