सांसद संजय झा का बयान खरगे के आने और बैठक करने पर संजय झा ने कहा इस गठबंधन का नाम ही नीतीश कुमार जब मीटिंग चल रही थी इस मीटिंग में पूरा विरोध किया था यह इंडिया गठबंधन क्या है जब यह नाम दिया जा रहा था अब तो उनके छठे पीएम के दावेदार भी जेल से निकल गए दिल्ली वाले मुख्यमंत्री जेल से बाहर निकल गए अभी तक 5 पीएम थे आप छठे पीएम दावेदार है,अब उनको आपस में सेटल करने दीजिए जवाब देने दीजिए उनको निकाला ही गया है चुनाव प्रचार के लिए शराब कांड में उनको जेल भेजा गया था कोर्ट ने उनको 20 दिन के लिए बेल दिया है उसके बाद फिर वह जेल चले जाएंगे इस पर उनको बोलना चाहिए यहां आकर प्रधानमंत्री की यात्रा पर बोलते हैं प्रधानमंत्री इसलिए आते हैं कि उनका सब जगह से डिमांड है उनके जो नेता है वह कहीं बिहार में दिख ही नहीं रहे पीएम पर की जा रहे टिप्पणी पर संजय झा ने कहा यह लोग जितना बोलेंगे उतना ही मोदी जी के खिलाफ यह लोग जब खिलाफ बोलते हैं तो जनता इसका हिसाब ले लेती है जनता ने पूरा मन बना लिया है जो उनका रोड शो प्रधानमंत्री का हो रहा है आप देखिएगा किस तरह से जनता निकल कर आती है प्रधानमंत्री का डिमांड बिहार में कई जगह से है और होना भी चाहिए चुनाव में चुनाव में आप जब जाते हैं तब हिसाब कीजिए लोगों का उनके कोई नेता आते ही नहीं है जो उनके शहजादे हैं दिखाई नहीं पड़ रहे बिहार में जहां जाएंगे उनका वोट ही कम हो जाएगा कुछ वोट बढ़ाएंगे तो नहीं ।प्रधानमंत्री के आने से सीट और बेहतर हो जाता है अगर राहुल गांधी आएंगे उनका डिमांड ही नहीं है उनके आने का मतलब है कि वोट कम हो जाना ।रोहिणी आचार्य के कहने की सोना महगा हो गया है लोग खरीदेंगे नहीं तो फिर छीनेगा कौन इस पर संजय झा ने कहा का इसका मैं जवाब नहीं दे सकता हूं किस मामले में वह बोल रहे हैं लेकिन इतना जरूर है की इकोनामी है पांचवें नंबर पर आ गया है और एक बात और अप्रैल में जो बिहार सरकार के हॉस्पिटल है उसमे अस्पताल 25 लाख लोग इलाज के लिए आ रहे बिहार सरकार के अस्पताल में एक दिन में 82000 से अधिक लोग बिहार सरकार के अस्पताल में आ रहे है।हम लोग इस मुद्दे पर बात करें उससे पहले क्या होता था जो नेताजी बोल रहे है जानवर और कुत्ता उससे पहले अस्पताल में रहता था नीतीश कुमार ने अस्पताल बनाया और अभी हॉस्पिटल में 82000 लोग पहुंच रहे हैं इलाज के लिए नीतीश कुमार क्या फिर से पलटी मारेंगे इस पर सवाल पर संजय झा ने कहा नीतीश कुमार ने मौका दिया था लेकिन वह लोग फेल करके हम लोग इकट्ठा होकर चुनाव लड़ रहे है।