Join Us On WhatsApp
BISTRO57

संजय झा का तेजस्वी पर बयान

Sanjy jha ka tejasvi pr byan

राहुल गांधी के बिहार आने पर संजय झा ने कहा यह दूसरी बार बिहार आ रहा है जो चार को रिजल्ट आएगा परिवारवाद के  पॉलिटिक्स का अंत है


अब उनके आने से चुनाव जब खत्म हो रहा है तब बिहार आ रहे हैं आप समझ सकते हैं कि बिहार के प्रति उनकी क्या भावना है 


जातिगत जनगणना को लेकर शकील अहमद के द्वारे उठाये गये सवाल पर  संजय झा ने कहा 


मुंबई में मीटिंग हुई वहां पर नीतीश कुमार जी बोलते रहे ममता बनर्जी को कांग्रेस के लोगों को की एजेंडा तय कर रहे हैं उसे एजेंडा पर पूरे देश में जाया जाय है जनगणना करेंगे 


इन लोगों ने मना कर दिया आज उसकी चर्चा कर रहे हैं यह तो 

थे भी नहीं उस मीटिंग में हम लोगों ने भी कहा सारे लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह थे उन्होंने भी कहा था सब लोगों ने इस बात को रखा था लेकिन उसका पूरा विरोध कांग्रेस ने किया था


कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के लिए पाकिस्तान मे दुआ हो रही है pm के ब्यान  पर संजय झा ने कहा 


अंतिम फेज में हम लोग आ चुके हैं परिवारवाद पॉलिटिक्स का अंत हो जाएगा 4 तारीख को


मुख्यमंत्री के द्वारा 10 लाख रोजगार देने और इस पर तेजस्वी के द्वारा सवाल खड़े करने पर संजय झा ने कहा उनसे पूछिए कि जब 15 साल उनका शासन था किस तरह का नौकरी वह दे रहे थे 


सारे उद्योगपति को उन्होंने भगा दिया था जो नौकरी देता था सारे चीनी मिल को बंद कर दिया डॉक्टर भाग गए कोई बचा ही नहीं था 


बिहार में कैसा नौकरी देते थे सबको पता है जमीन के लिए नौकरी देते थे नीतीश कुमार जी रिकॉर्ड से बता रहे हैं 


जब 2006 के बाद अपॉर्चुनिटी बड़ा लोगों का रोजगार मिलना शुरू हुआ नौकरी 2006 में भी दिए थे टीचर की बहाली के पंचायत के माध्यम से अन्य माध्यम से अभी भी फिर मैं बता देता हूं बिना मुख्यमंत्री का एक कागज भी सरकार में एक कागज डालकर नहीं होता और जो भी कुछ हुआ है नीतीश कुमार जी ने किया

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp