Join Us On WhatsApp
BISTRO57

संजय झा ने तेजस्वी पर साधा निशाना

Sanjy jha ne tejsvwi par sadha nishana

सांसद संजय झा का बयान झारखंड में मंत्री  से छापामारी के बाद बरामद हुए रुपए को लेकर निशाना साधा  इससे पहले भी झारखंड में घटना आया था जो विपक्ष के लोग हैं इस स्केल पर पैसे कमाना और उसको उपयोग करना देश की जनता के नजर में सब है और सारा हिसाब इस चुनाव में देश जनता ले लेंगे तेजस्वी के द्वारा प्रधानमंत्री को बुजुर्ग बताने पर संजय झा ने कहा देखा नहीं रहे हैं कि प्रधानमंत्री एक दिन में कितनी मीटिंग करते हैं उनका एनर्जी लेवल कितना है रोड शो करते हैं जो बोल रहे हैं वह बीच में ही लड़खड़ा जा रहे हैं तेज प्रताप के द्वारा यह कहने  की नरेंद्र मोदी के द्वारा ही लोग शहीद हो रहे हैं इस पर संजय झा ने कहा जम्मू कश्मीर की स्थिति और घटना कोई नई बात नहीं है हमेशा वहां एक माहौल इससे पहले कोई  भी घटनाएं होते लेकिन जो भी घटना हुई है उसे पर एक्शन हुआ है और वहां एक डिफरेंट माहौल शुरू से रहा है तेजस्वी यादव के कहने की तीसरी फेज के बाद पूरी तरह से सफाई हो जाएगा संजय झा ने कहा कि हम लोग एक सप्ताह से तीसरे पेज में ही थे तीसरे फेज में हम लोग 2019 से ज्यादा वोटो से जीतेंगे एक तरफा  होगा 2024 खत्म होते-होते जेडीयू खत्म हो जाएगा और इंडिया की सरकार बनेगी इस पर संजय झा ने कहा जनता मालिक होती है कौन खत्म होगा कौन नहीं खत्म होगा वह नीतीश कुमार और जेडीयू ने उनको ऑक्सीजन दे दिया याद नहीं है उनको 2010 का इलेक्शन कौन खत्म हुआ था जनता मालिक है नीतीश जी बिहार के लोगों के दिल में बसते हैं इनका जीवन बदले हैं बिहार की विकास और अस्मिता को बढ़ाने का काम क्या हुआ हमेशा लोगों के दिल में रहेंगे और बिहार की जनता तय करेगी कि कौन खत्म होगा और कौन बचेगा तेजस्वी यादव के व्हीलचेयर पर बाहर निकालने और लड़ाई लड़ने के सवाल पर संजय झा ने कहा प्रधानमंत्री के बारे में वह पूछ रहे थे कौन किसकी लड़ाई लड़ रहा है यह युवाओं की लड़ाई नहीं लड़ रहे वह अपने परिवार के लोगों को राजनीति में स्थापित करने की लड़ाई लड़ है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp