Neet पर विपक्ष के द्वारा सदन को बाधित करने पर सांसद लवली आनंद ने कहा सरकार खुद इसमें संज्ञान ले रही है और जब स्पीकर साहब बोल रहे हैं आप इस मामले को रखिए सदन में विपक्ष को कह रहे हैं पूरे मामले को आप अच्छे से रखिए आप हल्ला कर रहे हैं यह उचित नहीं है हल्ला से किसी चीज का समाधान नहीं होता है और जब आप देख रहे हैं कि किस तरह से एक्शन सरकार ले ही रही है और इसका तार आप देख रहे हैं किस तरह से तेजस्वी यादव के साथ जुड़ रहा है छात्रों के साथ के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और हर परिस्थिति में सख्त सजा दोषी को मिलनी चाहिए लेकिन सरकार इस पर खुद एक्शन ले रही है बहुत सारे अरेस्ट भी किए गए और काम हो रहे हैं लेकिन बाधित करना कहीं से उचित नहीं है जनता चुनकर भेजती है मामला को अच्छा से रखने के लिए और जब विपक्षी इस तरह से हंगामा करेंगे तो फिर एक-एक दिन काफी महत्वपूर्ण होता है यह उचित नहीं है तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार जंगल राज को लेकर ट्वीट करने पर लवली आनंद ने कहा आपको याद होगा 2005 से पहले का बिहार किस तरह से पहले का बिहार था आज बहुत सारा चीज हो रहा है बिहार विकास के पटरी पर है जहां भी घटना होती है सरकार उसे पर एक्शन ले रही है खुद ले रही है कार्रवाई हो रही है दोस्ती जो है हर तरह से दोषी को पकड़ा जा रहा हैऔर इसमें सरकार संज्ञा ले रहे लेकिन विपक्षी का काम है अपने समय का उनको याद नहीं है कि किस तरह का था किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं थी लूट हत्या अपहरण का बोलबाला था लेकिन आज बिहार और देश काफी तरक्की कर रहा है जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में कई बड़े अहम फैसले लिए जाएंगे।वही नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की भूमिका पर भी चर्चा होगी इस पर लवली आनंद ने कहा बिहार के लिए हमेशा बिहार के बढ़ाने में नीतीश कुमार ने काफी योगदान किया और इसी को लेकर मीटिंग किया गया निशांत कुमार के राजनीति में आने पर लवली आनन्द ने कहा की अगर वह राजनीति में आएंगे तो उनका स्वागत है जब डॉक्टर का बेटा डॉक्टर होता इंजीनियर का बेटा इंजीनियर होता है तो फिर पॉलिटिशियन का बेटा अगर राजनीति में आए तो कोई दिक्कत नहीं है अगर राजनीति में आते तो उनका स्वागतहै।