Join Us On WhatsApp

संसद पप्पू यादव बीमा भारती के समर्थन में उतरे

Sansd pappu yadv Bima bharti ke smrthn me utre




 लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव कांग्रेस से बागी होकर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े और बीमा भारती को करारी हार मिली और पप्पू यादव ने रुपौली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार बीमा भारती का समर्थन कर दिया है 

 पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मैं रुपौली की जनता से माफी मांगता हूं अगर गलती हमारी है तो हमें माफ कर दीजिए और सूद सहित मैं रुपौली की जनता को सब कुछ लौटाऊंगा बीमा भारती का पूरी तरह समर्थन कीजिए और बीमा भारती को वोट कीजिए बीमा भारती काम करें ना करें मैं आपके लिए खड़ा रहूंगा और काम करूंगा.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp