Daesh NewsDarshAd

राहुल गांधी का बयान गांधी व पटेल का अपमान: संतोष सुमन

News Image

सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि राहुल गाँधी देश के बहुसंख्यक हिन्दू समाज और सनातन संस्कृति के प्रति अनादर, अज्ञान और नफरत से भरे हुए हैं । मात्र 99 सीटें जीतने से कांग्रेस के युवराज अहंकारी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा जैसे गरिमापूर्ण मंच से उनका दुराग्रहपूर्ण बयान महात्मा गाँधी , सरदार पटेल, राम मनोहर लोहिया और जगजीवन राम से लेकर जेपी तक अनेक शीर्ष नेताओं का अपमान है। ये  सभी महापुरुष क्या हिंदू नहीं थे? क्या ये हिंसक थे? डाक्टर सुमन ने कहा कि राहुल गाँधी को 20 साल के संसदीय  जीवन में पहली बार विपक्ष के नेता का संवैधानिक पद मिला, किंतु उन्होंने पहले ही सत्र में पद की मर्यादा गिराने वाले शब्दों से देश को निराश किया। उन्हें ये शब्द वापस लेने चाहिए और सदन में बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए । उन्होंने कहा कि राहुल की  "मोहब्बत की दुकान" क्या सिर्फ गैर-हिंदुओं, टुकड़े-टुकड़े गैंग और खालिस्तान समर्थकों के लिए है? 
 डाक्टर सुमन ने कहा कि हिंदुओं को हिंसक बताने वाला बयान कथित "भगवा आतंकवाद" और हिंदू -फोबिया के कांग्रेसी  नरेटिव चलाने के आगे बढाने की कोशिश है। जो लोग आज तक आतंकवाद का मजहब नहीं तय कर पाये, वे हिंदुओं को हिंसक बता रहे हैं। 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image