हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के प्रावैधिकी मंत्री डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि शेयर बाजार को नियंत्रित और नियमित करने वाली संस्था सेबी के प्रमुख पर हिंडनबर्ग के आरोप को तूल देकर कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाना चाहती है। डाक्टर सुमन ने कहा कि कांग्रेस "हिट एन्ड रन" की नीति से राष्ट्रीय संस्थाओं की विश्वासनीयता खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्या संयोग है कि संसद के हर सत्र के पहले कोई विदेशी संस्था रिपोर्ट जारी करती है और विपक्ष संसद ठप करने पर उतारू हो जाता है ? कांग्रेस हमेशा विदेशी कंपनियों और संस्थाओं के साथ खड़ी होती है। डाक्टर सुमन ने कहा कि अडाणी के विरुद्ध जिस हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस ने हंगामा किया और पिछली लोकसभा का पूरा सत्र बर्बाद किया, वह रिपोर्ट फर्जी साबित हुई। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को क्लीन चिट दी, लेकिन विपक्ष ने इस पर माफी नहीं मांगी। केजरीवाल की राह पर हैं चल रहे हैं कांग्रेस के युवराज ।