Daesh NewsDarshAd

मंत्री संतोष सुमन का लालू परिवार पर हमला

News Image

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कहा कि आरक्षण खत्म करने का शिगूफा छोड़ विपक्ष भ्रम फैला रहा है। शनिवार को प्रेस बयान जारी कर मंत्री ने कहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व उनके बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव को  बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि जिस कांग्रेस के साथ लालू प्रसाद राजनीति कर रहे हैं, उस कांग्रेस ने हमेशा संविधान से खिलवाड़ किया। चुनी हुई कई सरकारों को बर्खास्त किया। देश में इमरजेंसी लगायी। जबकि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर को भाजपा ने सम्मान दिया। भारत रत्न देकर मान बढ़ाया।  इसके साथ ही बाबा साहब को सम्मान दिलाने के लिए अनेकों काम किये गये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के जन्मस्थान का दौरा किया। इसके पहले किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया था। 2018 में दिल्ली में आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक, 2017 में 15 जनपथ, दिल्ली में डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सामाजिक-आर्थिक ट्रांसफॉर्मेशन की शुरुआत की। मोदी सरकार ने ही बाबा साहब से जुड़े 5 स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने की शुरुआत की। नागपुर में दीक्षा भूमि, लंदन में आंबेडकर मेमोरियल होम, अलीपुर रोड दिल्ली में उनकी महापरिनिर्वाण की जगह, मुंबई की चैत्य भूमि और दिल्ली के अलीपुर रोड को विकसित किया गया। कहा है कि पिछले 10 सालों में जितना दलित, अतिपिछड़े, अल्पसंख्यक सहित संपूर्ण देशवासियों का भला हुआ है, उतना पूरे 75 सालों में नहीं हुआ। कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड बाबा साहब का सपना था। लेकिन, जवाहर लाल नेहरू राजी नहीं थे। बिना सिर-पैर की बात राजद अध्यक्ष, उनके बेटे तेजस्वी यादव और विपक्ष के दूसरे नेता कर रहे हैं।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image