Daesh NewsDarshAd

मंत्री संतोष सुमन ने बिहार पुलिस को दिया धन्यवाद

News Image

सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा.संतोष कुमार सुमन ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या के मात्र 36 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और पूरे मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम की सराहना की। डाक्टर सुमन ने कहा कि अपराध की घटनाएं कभी शून्य नहीं हो सकतीं, लेकिन जब कानून का राज होता है, तब घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में न्यनूतम समय लगता है। साथ ही विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग आज आंकड़ों की मनमानी व्याख्या कर अपराध बढने के दावे कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि उनके 15 साल के राज में कितने नरसंहार हुए,  हत्या-बलात्कार-अपहरण की घटनाएँ  कितनी  हुईं और अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने में कितना समय लगता था? डाक्टर सुमन ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में अधिकतर आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस बहुत देर से मौके पर पहुँचती थी और अक्सर घटना के सबूत भी मिट जाते थे। उन्होंने कहा कि कानून की भाषा में जिसे पुलिस का रेस्पॉन्स टाइम कहते हैं, वह एनडीए के शासन में हमेशा राजद राज से बेहतर रहा, इसलिए जनता ने बार-बार एनडीए पर भरोसा जताया। 

.........................

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image