Join Us On WhatsApp

एनडीए महिलाओं के लिए किए कई कार्य: संतोष सुमन

Santosh on NDA Yojna

बिहार के प्रावैधिकी एवं आपदा नियंत्रण मंत्री डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने रक्षा बंधन के।मौके पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि एनडीए सरकार ने बहन-बेटियों , विशेषकर गरीब बहनों की रक्षा करने वाली कई योजनाएँ लागू कीं। रक्षाबंधन पर डाक्टर सुमन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सही मायने में दस साल से रक्षाबंधन मना रही है और बहनों के आंसू पोछने से लेकर उनकी खुशी के लिए घर-शौचालय, कन्या समृद्धि योजना लागू करने तक का काम कर रही है। जुलाई 2024 तक 10,11,15,798 गैस कनेक्शन दिए गए हैं। इससे चूल्हे के धुएं से होने वाली बीमारी से गरीब बहनों की रक्षा हुई। डाक्टर सुमन ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने भी छात्राओं-महिलाओं का हमेशा ध्यान रखा। नीतीश सरकार ने स्कूली छात्राओं के लिए मुफ्त पोशाक, किताबें और साइकिल देने का प्रावधान किया से स्कूल जाने वाली छात्राओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अविवाहित महिलाओं को 25,000 रुपये और स्नातक की डिग्री पूरी करने वाली लड़कियों को 50,000 रुपये का अनुदान देने की योजना लागू की गई, जिससे महिलाएं शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ रही हैं। 

............................

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp