Daesh NewsDarshAd

सिलीगुड़ी में छात्रों की पिटाई बिहारी अस्मिता का अपमान:संतोष सुमन

News Image

प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में दो बिहारी छात्रों की पिटाई के बाद लालू प्रसाद का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करने का दावा झूठी हमदर्दी दिखाना है। वे मामले को हल्का करने की कोशिश कर रहे हैं।  डाक्टर सुमन ने कहा कि जो घटना  बिहारी अस्मिता का अपमान और संविधान के संघीय ढांचे पर चोट करती है, उसे राजद मारपीट की सामान्य घटना बताकर ममता सरकार का बचाव करना चाहता है। उन्होंने कहा कि जो राज्य सरकार विदेशी घुसपैठियों को संरक्षण देती हो और अपने देश के दूसरे राज्य के नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों का बचाव करती हो, उसे सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। डाक्टर सुमन ने कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डाक्टर से बलात्कार और निर्मम हत्या, मेडिकल कालेज में टीएमसी समर्थकों का उत्पात, राज्यपाल का अपमान, राजभवन में सीसीटी कैमरा लगाने की धमकी और केंद्रीय जांच एजेसियों को रोकने जैसी गंभीर घटनाओं के बाद अब राज्य में बिहारी छात्रों की पिटाई से साबित हो गया है कि  राष्ट्रपति शासन के लिए पश्चिम बंगाल फिट केस है।उन्होंने कहा कि संविधान को खतरे में बता कर वोट लेने वाले राजद ,कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के सभी दल ममता राज में हिंसा, बलात्कार और संविधान की हत्या पर चुप क्यों हैं? 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image