रुपौली उपचुनाव परिणाम आने के बाद सत्ता व विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।बिहार के सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा. संतोष कुमार सुमन ने रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती की करारी हार पर कहा कि यह सीमांचल में पार्टी का जनाधार खत्म होने का संकेत है। पहले पूर्णिया संसदीय चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बावजूद तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में अपनी प्रत्यासी को नहीं जिता पाए और अब उसी क्षेत्र की विधानसभा सीट भी हार गए। उन्होंने कहा कि रुपौली की जनता ने बीमा भारती को पराजित कर दलबदल की प्रवृत्ति पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। बीमा भारती को नीतीश कुमार ने योग्यता में कमी के बावजूद महिला होने के नाते मंत्री बनाया था, लेकिन सब-कुछ रुपौली की जनता ने इंडिया गठबंधन को किया दरकिनार संतोष भूल कर लोकसभा का टिकट पाने के लिए वे चुनाव से पहले राजद में चली गई थीं। डाक्टर सुमन ने कहा कि रुपौली में जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दूसरे स्थान पर रहे। वे जीत के बहुत करीब पहुँचे , लेकिन कहीं कुछ कमी रह गई थी। एनडीए पूर्णिया संसदीय और इसके सभी विधानसभा क्षेत्रों मेें अपना जनाधार बढाने पर गंभीरता से आत्ममंथन करेगा, ताकि हम राजद से हताश मतदाताओं की पहली पसंद बन सकें।
..............................