प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने बिहार में बैठने अपराध पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि बिहार में एनडीए सरकार ही संगठित अपराध रोकने की गारंटी है और इसीलिए यहाँ विकास की गाड़ी पटरी पर है। डाक्टर सुमन ने कहा कि जिनके माता-पिता के शासन में संगठित अपराध की घटनाएं चरम पर थीं और लोग अपना घर-गांव छोड़ कर पलायन करने पर मजबूर थे, वे आज कुछ घटनाओं को तूल देकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवादा में दलितों के घर जलाने की घटना के पीछे राजद समर्थकों का हाथ था इसलिए वहाँ नेता प्रतिपक्ष पीड़ितों के आंसू पोंछने नहींं गए। वे विदेश की सैर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर बयान देकर बिहार को बदनाम कर रहे हैं । डाक्टर सुमन ने कहा कि अपराध की घटनाओं पर मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जीरो टालरेंस की नीति पर कायम हैं। प्रशासन सजग है। कड़ी कार्रवाई होती है। यह लालटेन युग नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद एक तरफ हत्या,अपहरण,बलात्कार, लूट, बैंक डकैती से लेकर ताकतवर बालू-शराब माफिया तक को संरक्षण देता हैै और दूसरी तरफ अपराध की चुनिंदा घटनाओं पर ये लोग राजभवन के दरवाजे पर नौटक करते हैं ।