Chhapra : सारण जिले में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। गंगा गंडक सोन और सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे कि निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उनके घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। खेत खलिहान घर मकान खेती बारी पूरी तरह से चौपट हो गई है। खेतों में लगी खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है जबकि सब्जी की खेती भी डूबने के कारण पूरी तरह से जलमग्न है और किसान प्रकृति के लीला के आगे कुछ नहीं कर पा रहे हैं। यह स्थिति ग्रामीण क्षेत्र में नहीं शहरी क्षेत्र को भी बाढ़ का पानी धीरे-धीरे अपनी चपेट में ले रहा है। छपरा में शहर के हृदय स्थल नगर पालिका चौक पर भी काफी पानी है यह पानी नदी के जलस्तर बढ़ने से आया है।
वही बढ़ते हुए जलस्तर के कारण सरयू नदी गंगा और गंडक तथा सोन नदी अपने पूरे उफान पर है छपरा आरा वीर कुंवर सिंह सेतु पर चारों तरफ केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है। दियारा के कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं ।वही बात की जाए छपरा पटना मुख्य मार्ग की तो इसके निचले इलाके में रहने वाले लोगों के ऊपर बड़ी आफत आई है और उनके घर मकान खेत बारी सब बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं कई लोग अपने मवेशियों के साथ छपरा पटना मुख्य मार्ग के डिवाइडर पर शरण लिए हुए हैं। वही बाढ़ से स्थिति इतनी भयावह है कि हर तरफ बाढ़ का पानी ही नजर आ रहा है स्थिति यह है कि लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए भी जगह नहीं है और वे लोग छपरा पटना मुख्य मार्ग पर ही अंतिम संस्कार कर रहे हैं। जिले के आमी घाट पर अत्यधिक पानी बढ़ जाने के कारण अंतिम संस्कार की जगह ही नहीं बची है मजबूरन लोग सड़कों के किनारे अंतिम संस्कार कर रहे हैं। वही छपरा के शहरी इलाकों में भी पूरी तरह से बाढ़ का पानी आ चुका है स्थानीय लोगों में इस बात का आक्रोश है कि खनुआ नाला का निर्माण कर अभी तक पूरा नहीं हुआ है जिसके कारण उन्हें बाढ़ का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।शहरी क्षेत्रों के अधिकांश मुहल्ले और सड़क बाजार में बाढ़ का पानी भर चुका है। शहर का मेंन मार्केट मोना चौक, सरकारी बाजार, दलदली रोड, और नगर पालिका चौक,साहेब गंज सोनार पट्टी में भी बाढ़ का पानी आ चुका है।
वही बात की जाए तो लगभग 4 से 5 दिन में पानी बहुत तेजी के साथ बढ़ा है और लोग ऊंची जगह पर शरण लिए हुए हैं हालांकि कई घरों के निकले मंजिल पर पानी है तो वह लोग उपरी मंजिल पर इस पानी के बीच ही रह रहे हैं। सारण जिले के मांझी , दीलिया रहीमपुर,डोरीगंज झौआ ढाला और आमी क्षेत्र, दिघवारा शीतलपुर नयागांव परमानंदपुर सोनपुर में भी बाढ़ का कहर जारी है।वही अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई भी राहत सामग्री का वितरण नहीं किया गया है इसलिए बाढ़ पीड़ितों में जिला प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश भी देखा गया है। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा यह कहा जा रहा है की बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में सामुदायिक किचन की सुविधा तथा अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन अभी तक या बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंची है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Chandan-Mishra-Hathyakand-Patna-Police-ko-mili-badi-safalta-bada-khulasa-823181