Daesh NewsDarshAd

IDBI बैंक से 19 लाख की लूट मामले में सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता..

News Image

Chapra- सारण पुलिस को सोनपुर के गोला बाजार के आईडीबीआई बैंक शाखा से 19 लाख की लूट मामले में बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस ने  लूट की 9.31लाख के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रमेश चौधरी, देवानन्द राय, धीरज कुमार, चुन्नु कुमार और गोलू कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया हैं. इसमें दो देसी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 7.65 एमएम के 4 जिंदा कारतूस और .315 बोर के 2 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने एक अपाची मोटरसाइकिल, एक स्विफ्ट मारुति कार और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। अपराधियों द्वारा पहने गए वस्त्र, जैसे कि नकाब, जूते, सैंडल, जींस, टीशर्ट, शर्ट आदि भी बरामद किए  हैं।  इस कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत करने की घोषणा जिले के एसपी ने की है.

 छपरा से मनीष श्रीवास्तव  की रिपोर्ट


Darsh-ad

Scan and join

Description of image