Daesh NewsDarshAd

साइबर अपराधियों के खिलाफ सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..

News Image

Chapra - सारण पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. इस वर्ष मई में गरखा थाना के रहने वाले सेवानृवित आर्मी के जवान संतोष कुमार सिंह के खाते से 33 लाख की राशि साइबर अपराधियोें द्वारा निकाल लिया गया था।

 इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-169/24 अंकित है, जिसमें पूर्व में दो साइबर अपराधियों को जामताड़ा तथा आसनसोल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बलिया तथा वाराणसी के दो साइबर अपराधी  मनीष कुमार सिंह और विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये सभी लोग एक ग्रुप बनाकर साइबर अपराध करते है। मनीष कुमार सिंह के केनरा बैंक के खाता में वादी के खाता से 4 लाख भेजा गया है। 

वही एक अन्य घटना  में साइबर थानाध्यक्ष को अमेजन कम्पनी के स्टेट हेड के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग सारण जिले में फर्जी नाम पता का इस्तेमाल करके ऑनलाईन अमेजन से ओरिजनल समान मंगाते है तथा उक्त समान आने के बाद डिलेवरी करने वाले लड़के के साथ मिलकर संगठित तरीके से ओरिजनल समान निकाल लेते थे तथा उसमें कुड़ा-करकट भरकर और पुनः उस कम्पनी को कोई-न-कोई बहाना बनाकर रिटर्न कर देते थे। इस संबंध में अमेजन कम्पनी के स्टेट हेड अभिषेक आनंद के लिखित आवेदन पर साइबर थाना कांड सं0-68/24 अंकित किया गया था। जिसमें पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। इसी क्रम में आज पुनः तीन अभियुक्तों 1. अविनाश कुमार, अमित शर्मा और कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

छपरा से  एस के पंकज की रिपोर्ट 

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image