Chapra -सारण जिले में बालू मफिया से अवैध साठ गांठ, उनसे अवैध रूप से वसूली और थाने में जप्त ट्रकों को पैसा लेकर छोड़ने के मामले में SP डॉक्टर कुमार आशीष ने बड़ी कार्रवाई की है. डोरीगंज थाना के चौकीदार से लेकर थानेदार तक समेत 18 पुलिस कर्मियों को हटा दिया गया है, अब इनके जगह पर नए पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.
इस सम्बन्ध में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि डोरीगंज के थाना प्रभारी राहुल रंजन समेत छ पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है बाकी उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है तथा डोरीगंज थाने के सभी पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है।
अनुसंधान इकाई तरैया के पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश कुमार को डोरीगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार को अपर थाना अध्यक्ष डोरीगंज अनुसंधान बनाया गया है, जबकि पुलिस अवर निरीक्षक बीवी कुमारी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार प्र पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार पाल प्र पुलिस निरीक्षक विवेक कुमार दो प्रपुलिस निरीक्षक धीरेंद्र कुमार पुलिस अवर निरीक्षक महबूब साहिल सहायक अवर निरीक्षक अमित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, पीसी सुनील कुमार राय सहायक अवर निरीक्षक अविनाशी ब्रह्म प्रकाश सिन्हा सहित 12 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति की गई है। सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को 12 से 24 घंटे के अंदर नए प्रति नियुक्ति जगह पर योगदान करना है।
बताते चलें कि अवैध बालू कारोबार को लेकर SP द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में डोरीगंज थाना पर विशेष निगाह रखी जा रही थी। एसपी के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन राज किशोर सिंह ने जांच शुरू की और मामले की सत्यता पाए जाने पर पूरे थाने पर कार्रवाई की गई और थाना प्रभारी से लेकर चौकीदार समेत 18 लोगों पर कारवाई करते हुए पूरे थाने के स्टाफ को हटाकर उनकी जगह में नए पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की नियुक्ति की गई है ।
छपरा से एस के पंकज की रिपोर्ट